भाजपा ने विधानसभा के लिए घोषित 39 प्रत्याशियों को दिया जीत का मंत्र
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 23 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषित 39 प्रत्याशियों को चुनाव प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय दीनदयाल परिसर में आयोजित समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी प्रत्याशियों को जीत का मंत्र सिखाया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि प्रत्याशियों को प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक एवं केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सह प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का मार्गदर्शन मिला। सभी प्रत्याशियों को चुनाव की दृष्टि से करने योग्य कामों के बारे में बताया गया है। सभी प्रत्याशी वरिष्ठ नेता अमित शाह जी के मंत्र के अनुरूप प्रत्येक बूथ और हर पन्ने पर ऐतिहासिक बहुमत से जीत के संकल्प को लेकर पूरी तैयारी और गंभीरता के साथ मैदान में उतर चुके हैं। शर्मा ने कहा कि इन दिनों कांग्रेस कुछ भी वादे कर रही है। उन्हें पता है कि सरकार बननी नहीं है। जब यह पहले से पता हो कि सरकार बननी नहीं है, तो ऐसे में कुछ भी झूठा वादा कर लो, क्या फर्क पड़ता है। वीडी शर्मा ने कहा कि वैसे भी कांग्रेस झूठ का ही पिटारा है। कांग्रेस के लोग दिन भर झूठ इकट्ठा करते हैं और उसके नेता उसे बोलते जाते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के इस झूठ से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता। वो अपना झूठ बोलते रहें, भारतीय जनता पार्टी अपने काम में लगी है। हमें अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है और कार्यकर्ताओं के बूते पर हम अभी घोषित हुई सभी 39 सीटें जीत रहे हैं, चाहे प्रत्याशी कोई भी हो।